

जालंधर (TES): दूसरों को शराफत का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा के अपने ही नेता अवैध काम करने में इन दिनों लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण है जालंधर के भाजपा नेता अमरजीत अमरी जो कैंट हल्के से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की राजनीति में एंट्री, ज्वायन की ये पार्टी
नगर निगम द्वारा भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी की अवैध बिल्डिंग सील किए जाने के बावजूद वहां चल रहे निर्माण कार्य को लेकर मामला भड़क गया है। सील किए जाने के बावजूद बिल्डिंग में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा नगर निगम जालंधर में शिकायत दर्ज कराई गई है।
24 घंटे में देश में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 391 की मौत
बता दें कि नगर निगम जालंधर के अधिकारियों द्वारा भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हुए इसकी दो मंजिलों को सील कर दिया गया था और बाकी की इमारत को सील नहीं किया गया था।
बाहर से लगी सील अंदर से चल रहा भाजपा नेता ही इमारत में काम
लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध इमारत के 2014 के स्वीकृत नक्शे की समाप्ति के बावजूद निर्माण कार्य चल रहा है, जिस संबंधी रिपोर्ट 2021 तक नगर निगम में पंजीकृत नहीं हैं, जिसके बाद नगर निगम जालंधर द्वारा पूरे भवन को सील कर दिया गया था।
पंजाब में फिर बरामद हुआ टिफिन बम, मचा हड़कम्प
शिकायतकर्ता ने कहा है कि सील होने के बावजूद अमरजीत सिंह अमरी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिनके उनके पास पुख्ता सबूत हैं, जिसमें यह स्पष्ट है कि इमारत को सील कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी है, जो अवैध है। इसी मामले को लेकर अवैध बिल्डिंग के मालिक अमरजीत सिंह अमरी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
Join Us For More Updates, Click Here