इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): कोरोना वायरस का कहर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है पूरे विश्व में चल रही वायरस की तीसरी लहर कई जगह पर अपने पांव पसार चुकी है वहीं कई जगह पर अपना शुरुआती आगाज कर चुकी है।
अगर हम ब्रिटेन की बात करें तो इस देश में कोरोनावायरस पर एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। जी हां जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्रिटेन में बीते दिन एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पिछले 52 दिनों में लगातार मौतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और आज इतने दिनों बाद वीरों यानी 0 मौतें दर्ज की गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्रिटेन में इस समय कोरोनावायरस की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है जिसके चलते सरकार की तरफ से सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया था। अगर बेवजह लॉकडाउन में बाहर आप को पकड़ लिया गया तो करीब 83 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। इतना ही नहीं कोरोनावायरस पर सख्त हुई ब्रिटेन सरकार की तरफ से यह हिदायत दी गई कि ज्यादातर सामान को सिर्फ ऑनलाइन के जरिए ही मंगवाया जाए बाहर निकलने वाली जरूरतों को कम कर दिया जाए।
अगर बेवजह कोई भी व्यक्ति बाहर दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद से ही ब्रिटेन में मामले कम होने शुरू हो गए फिलहाल ब्रिटेन में अभी 21 जून तक लॉकडाउन और सख्ती की गई है।
फिलहाल कम हो रहे मामलों को देखते हुए ब्रिटेन में राहत देने के हक में सरकार बिल्कुल नहीं दिखाई दे रही है। ब्रिटेन का सख्ती से लॉकडाउन लगाना और लोगों का अच्छे से पालन करना है शानदार परिणाम को लेकर आया है।