दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की तरफ से बच्चों के संक्रमित होने को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद से उनके अभिभावकों में भी चिंता बनी हुई है। कम हो रही कोरोनावायरस की दूसरी लहर की राहत के बीच तीसरी वे की दस्तक से एक बार फिर भारत में परेशानी है बढ़ने के आसार लगाए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चों के संक्रमित होने की खबर में बड़ी वजह सामने आई है।
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो वहां दावा किया गया है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर में बच्चे सबसे अधिक इसलिए प्रभावित हुए होंगे उनकी उम्र में अभी तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं की गई है।
जी हां रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बच्चों में शुरू न की गई तो आने वाले दो-तीन महीनों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर इनको भारी संख्या में अपनी चपेट में लेगी।
इसी के साथ यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को वैक्सीनेशन लग चुकी होगी उनका इम्यून सिस्टम है ठीक हो चुका होगा इसलिए उनको करो ना वायरस की तीसरी लहर से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
हालांकि सरकार की तरफ से भी कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई है। अरे के लिए बता दें कि सरकार जल्दी से टीकाकरण का तीसरा चरण समाप्त कर बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है।
ऐसे में अगर करोना वायरस की तीसरी लहर के प्रति अभी से सावधानी बरते हुए तो आने वाले हालात हमारे हक में खड़े हो सकते हैं। इसीलिए अभी से ही इस बारे में चिंता ना करें बल्कि धैर्य के साथ सभी कोरोनावायरस संबंधी गाइडलाइंस की उचित पालना करें।