

चंडीगढ़ (Exclusive) पिछले करीब एक हफते से जालंधर में गन्ना किसान धरने पर बैठे थे। इस धरने को लेकर चल रही कशमकश आज खत्म हो गई है। किसानों की मांग सरकार ने मान ली है।
पता चला है कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ किसानों की बैठक हुई थी। बैठक में किसानों को 360 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का दाम देने पर सहमित बनी है। जिसके बाद किसानों ने जालंधर में लगाया धरना खत्म करने का एलान कर दिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में पिछले कई दिनों से गन्ना किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इतना ही नहीं उनकी तरफ से प्रदर्शन के दौरान हाइवे और रेलवे ट्रैक भी जाम किए गए थे। उन्होंने मांगे न पूरी होने पर पंजाब बंद की भी कॉल दी थी लेकिन अब इस फैसले के बाद बाद हालत काबू में आ गए है।