

जालंधर (Exclusive): पिछले कई दिनों से जालंधर में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक और मामला देर शाम देखने को मिला। यहां के भोगपुर शहर में शाम के समय एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर को आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में सभी सामान को राख कर दिया। आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। भोगपुर शहर के मेन बाज़ार में रविन्दरा इंटरप्राइज नाम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में देर शाम अचानक आग लग गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन आसपास के इलाकों में अभी दहशत का माहौल है।