Thursday, October 16, 2025
Homeऑटो & टेकसिर्फ 4 लाख में 7 सीटर कार दे रही...

सिर्फ 4 लाख में 7 सीटर कार दे रही है ये कंपनी, पढ़ें

नई दिल्ली (Exclusive): भारतीय बाजार में भले ही एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन जो काम 7-सीटर कार कर सकती है, वह शायद एसयूवी भी न कर सके। जिन लोगों की फैमिली बड़ी होती है, या जो कमर्शियल तौर पर काम इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे आज भी एक 7-सीटर कार खरीदते हैं।

देश में कई 7-सीटर गाड़ियां ऐसी हैं जो कम कीमत में उपलब्ध हैं। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती 7-सीटर गाड़ी (cheapest 7 seater car in india) के बारे में बता रहे हैं। इसकी कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Eeco को कंपनी ने साल 2010 में लॉन्च किया था। पिछले 11 सालों में इस कार को लाखों ग्राहक खरीद चुके हैं। अप्रैल 2021 में इसकी 11,469 यूनिट्स और मार्च 2021 में 11,574 यूनिट्स बिकी थीं। यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है। कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होकर 5.29 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि इसका 7-सीटर वर्जन 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगा।

20.88 किमी. तक का माइलेज

कार पेट्रोल और सीएनजी, दो वर्जन में आती है। पहले वर्जन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं, सीएनजी किट के साथ यह इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क पैदा करता है। कंपनी की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट 16.11kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किमी./किग्रा का माइलेज देता है।

ऐसे हैं कार के फीचर्स

कार की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm की है। इसका व्हीलबेस 2,350 mm और बूट स्पेस 400 लीटर का है। मारुति ईको में डुअल टोन इंटीरियर के साथ AC, बढ़िया केबिन स्पेस, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका सीधा मुकाबला Datsun GO+ के साथ है। डटसन गो प्लस भी एक सस्ती 7-सीटर कार है।

spot_img