

दिल्ली (Exclusive): कोरोना काल के बाद बढ़ रही महंगाई ने आम जनता को परेशान कर दिया था। उसके बाद पेट्रोल – डीजल की कीमतों में भारी इजाफा बजट को बिगाड़ने का काम कर रहा हैं। सरकार की तरफ से अब इसमें थोड़ी राहत दी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन भी भारत में डीजल सस्ता हुआ है, जोकि बेहद अच्छे संकेत है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज भी ईंधन की कीमतों में बदलाव किया गया है। आज राजधानी दिल्ली पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर है, वहीं डीजल 20 पैसे नीचे गिरकर कर 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। हालांकि पेट्रोल के दाम अभी भी लोगों को परेशान कर रहे है। फिलहाल लोगों को इससे कम ही सही लेकिन कुछ तो राहत मिली है।