

लुधियाना (Exclusive): लुधियाना में सुबह सवेर एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिन चढ़ते ही लुधियाना के इस्लाम गंज, कूचा नंबर 16 में स्थित एक चार मंजिला प्लस्टिक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। चंद मिनटों में ही इस भयानक आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों भी ऐसा मंजर देखकर सहम गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना संबंधी फैक्ट्री मालिक को दी। आग के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों घटनास्थल पर पहुंच चुके है। आग पर अभी तक काबू नही पाया गया है।