दिल्ली (Exclusive): कोरोनावायरस को हराने के लिए सरकार की तरफ से पूरे देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी है। हालांकि कई राज्य में वैक्सीनेशन की खुराक की किल्लत और बाकी परेशानियां भी बार-बार सामने आ रही है।
लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में भी कदम उठाए जा रहे हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरे भारत में वैक्सीनेशन प्रक्रिया का तीसरा चरण जारी है। इस चरण में 18 से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
इसी के साथ-साथ लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।
ऐसे में लोग वैक्सीनेशन लगवाने के बाद वह सर्टिफिकेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अब इस काम को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
केंद्र सरकार ने लोगों को चेताया है कि वह अपने वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर कतई ना करें। सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर कई तरह की उनकी निजी जानकारियां लिखी गई हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर उनको शेयर करना घातक सिद्ध हो सकता है।
किसी भी तरह के साइबर क्राइम को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें यह साफ कहा गया है कि लोगों को अपना व्यक्ति नेशन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए।