Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब में एंट्री के लिए करना होगा ये काम,...

पंजाब में एंट्री के लिए करना होगा ये काम, सरकार का आदेश

चंडीगढ़ (Exclusive): कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के चलते पंजाब सरकार ने  राज्य में बाहर से आने वालों पर एक बार फिर सख़्ती कर दी है। राज्य में प्रवेश के लिए कुछ शर्तें रख दी गई हैं जबकि स्कलों पर सख्ती बढ़ा दी गई है।

शनिवार को कोविड रिव्यू बैठक दौरान पंजाब सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते यह ऐलान किया है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से मतलब अन्य राज्य में से पंजाब में दाख़िल होता है तो उसके पास आर. टी. पी. सी. आर. की नेगेटिव रिपोर्ट होनी लाज़िमी है।

इसके अलावा उसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगीं होनीं चाहिए। इन दोनों शर्तों के बिना पंजाब में एंट्री नहीं मिलेगी। जम्मू, हिमाचल और हरियाणा से आने वालों पर ख़ास नज़र रखने की हिदायत दी गई है।

साथ ही पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए ख़ास हिदायतें जारी की गई हैं। हर दिन राज्य भर में कम से -कम 10000 विद्यार्थियों के कोरोना टैस्ट लाज़िमी करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूल प्रबंधकों को भी कहा गया है कि एक बैंच पर सिर्फ़ एक विद्यार्थी ही बिठाया जाए।

यहां यह भी ख़ास तौर पर बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य भर के स्कूल सभी कक्षाओं के लिए खोल दिए गए हैं और अब तक लगभग 41 बच्चे और एक अध्यापक पॉजिटिव आ चुका है।

इतना ही नहीं जिन जिलों /शहरों में पॉजिटविटी दर 0.2 फीसद से अधिक है वहां चौथी क्लास और इससे नीचे की क्लासों को स्कूल में बंद करने के लिए कहा गया है।

Read Also

spot_img