चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में कोरोनावायरस एक बार फिर से अपने पांव पसारने लगा है। कैप्टन की तरफ से इस महीने अनलॉक प्रक्रिया में दी गई छूट अब राज्य पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
इसकी ताजा मिसाल पंजाब के जालंधर गुरदासपुर अमृतसर और लुधियाना में देखने को मिल रही है जहां स्कूलों में अब बच्चे पॉजिटिव आने लगे हैं।
इसमें हैरानी की बात यह है कि स्कूलों में बच्चों को बिना वैक्सीनेशन ही भेजना सरकार के निर्णय को गलत साबित कर रहा है। पंजाब में अगर एक्टिव मामलों में देखें तो पिछले 24 घंटे में 95 नए मरीज सामने आए हैं।
बीते दिन होशियारपुर बठिंडा नाभा और मोगा में भी स्कूली बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में अभिभावकों में सरकार के इस फैसले पर अब चिंता का माहौल कायम हो गया है।
फिलहाल पंजाब में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है वहीं ठीक होने वाले मरीजों की गिनती 582836 है।