Sunday, July 27, 2025
HomeLatestभारत से इस देश का फ्लाइट टिकट हुआ 4...

भारत से इस देश का फ्लाइट टिकट हुआ 4 लाख का, विमान कंपनियों से ब्यौरा तलब

नई दिल्ली (Exclusive): नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों (Airline Companies) से अगस्त के दौरान भारत-ब्रिटेन मार्ग (India-UK Flights) पर किराया (Fare) दरों का ब्योरा (Details) तलब (Called) किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गत शनिवार को अंतरराज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय में सचिव संजीव गुप्ता ने ट्विटर पर शिकायत की थी कि 26 अगस्त के लिए ब्रिटिश एयरवेज का दिल्ली-लंदन उड़ान का इकनॉमी श्रेणी का किराया 3.95 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में कॉलेजों में दाखिले के समय विस्तार और एयर इंडिया का ब्रिटेन उड़ान का भी किराया 1.2 लाख रुपये से 2.3 लाख रुपये के बीच है।

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी नागर विमानन सचिव पी एस खरोला को दी है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक ने फिलहाल भारत-ब्रिटेन उड़ान का परिचालन करने वाली एयरलाइंस से किराये का ब्योरा देने तलब किया गया है।

Read More

spot_img