Monday, April 28, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब में बड़ा हादसा: देर रात आग से राख...

पंजाब में बड़ा हादसा: देर रात आग से राख हुआ यहां का बैंक, करोड़ों का नुकसान

फतेहगढ़ साहिब (Exclusive): पंजाब में सुबह सवेरे एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सरहिंद मंडी के नए फ्लाईओवर के नजदीक स्थित केनरा बैंक ने रविवार की रात अचानक आग लग गई।

देर रात होने के कारण आग सेहला की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई जरूरी सामान जलकर खाक हो गए हैं। बैंक में पड़े जरूरी कागजात दस्तावेज यहां तक कि फर्नीचर सभी जल गया है।

आसपास के लोगों की तरह से तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड पुलिस को दी गई जिसके बाद दोनों की टीमों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के सही कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो शार्ट सर्किट के कारण ही यह हादसा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कोई पंजाब में पहला मामला नहीं है जब शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक में आग लगी हो। इससे पहले भी पंजाब के कई बैंक आगजनी से प्रभावित हो चुके हैं। फिलहाल मौके पर पी में अभी भी मौजूद है जो इस मामले की जांच कर रही है।

राहत की बात यह रही है कि देर रात होने के कारण वहां लोग मौजूद नहीं थे जिससे जान-माल की हानि से काफी बचाव हो गया।

spot_img