Saturday, April 26, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब पुलिस-किसानों के बीच झड़प,कपड़े फाड़े, कांग्रेस सरकार के...

पंजाब पुलिस-किसानों के बीच झड़प,कपड़े फाड़े, कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

तरनतारन(Exclusive) तरनतारन (Tarn Taran) में पुलिस (Police) औऱ किसानों (Farmers) के बीच उस समय झड़प (Clashes) हो गई, जब कुछ किसान कृषि बिल (Agriculture Bill) के विरोध (Protest) में प्रदर्शन (Demonstration ) कर रहे थे।

इन किसानों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की (Shuffle) की। इसी बीच पुलिस ने किसानों को हटाना चाहा तो दोनो के बीच झड़प हो गई।

किसानों का आरोप है कि कांग्रेसी नेताओं की शह पर पुलिस उनसे धक्कामुक्की कर रही है। पुलिस ने उनके कपड़े फाड़ दिए और धक्के मारे गए। इसके बाद किसानों में गुस्सा फैल गया। गुस्साए किसानों ने पंजाब सरकार के अलावा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस ने कुछ किसानों को पकड़ा और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी।

spot_img