

मुंबई(Exclusive) पुलिस(Police)को मुंबई (Mumbai) के तीन बड़े रेलवे स्टेशन (three big railway stations)और सदी के महानायक (century’s superhero)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के बंगले (bungalow) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threats) भरे कॉल मिले हैं।
लिहाजा पुलिस ने इन सभी जगहों पर सुरक्षा इंतजामात (security arrangements)को और बढ़ा दिए हैं। हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल पूरे मामले की जांच लगातार की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं।
कॉल मिलने के बाद, सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। लेकिन कुछ बरादम नही हो सका। फिर भी एतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।