नई दिल्ली (Exclusive) भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy Review) के नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स ( Sensex)और निफ्टी (Nifty)लाल निशान (Red Mark) पर बंद हुए हैं।
आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।सेंसेक्स 215.12 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 54,277.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो कारोबार के अंत में 16,240 अंक के स्तर पर रहा।
बता दें कि शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 123 अंक की मजबूती के साथ 54,492.84 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 54,717.24 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर तक चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.80 अंक यानी 0.22 प्रतिशत मजबूत होकर नये रिकॉर्ड स्तर 16,294.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 16,349.45 के उच्चतम स्तर तक चला गया था।