दिल्ली (Exclusive): ब्लैक फंगस बीते कुछ दिनों से खबरों की सुर्खियों में देखने को मिल रहा है। कई ऐसी अफवाहें भी उड़ रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। इसी बीच डॉक्टरों की तरफ से कुछ ऐसे लक्षण और कारण बताए गए हैं जिससे चलते हैं यह फंगस फैल रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि ब्लैक सोंग्स कोई नई बीमारी नहीं है इससे पहले भी यह मामले सामने आते थे हालांकि अब कोरोनावायरस के नए स्क्रीन के बाद यह मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या कोरोना स्ट्रेन के कारण ही यह ब्लैक फंगस फैल रहा है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इस पर अभी अध्ययन जारी है। इसी के साथ डॉक्टर ने यह भी साफ किया कि यह मधुमेह यानी डायबिटीज के मरीजों को बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले सकता है।
इसके अलावा कोरोना से ठीक हुए मरीज जो अत्यधिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया गया उनको भी अपनी चपेट में तेजी से ले रहा है।
अगर इसके बचाव का तरीका देखे तो हाई इम्यूनिटी सिस्टम ही इस खतरनाक फंगस को हरा सकती है। ऐसे में अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जिससे इम्यून सिस्टम बड़े इसी के साथ-साथ आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा हो।