Thursday, April 24, 2025
HomeBreaking News'बेलबॉटम' को लेकर कपिल शर्मा के ट्वीट पर क्यो...

‘बेलबॉटम’ को लेकर कपिल शर्मा के ट्वीट पर क्यो भड़के अक्षय, कह डाली बड़ी बात

नई दिल्ली (Exclusive) जाने-माने कॉमेडियन (Comedian)कपिल शर्मा (Kapil Sharma)और बॉलीवुड के खिलाड़ी (Bollywood ke Khiladi) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच, हाल ही में ट्विटर पर मस्ती भरी नोंक-झोंक देखने को मिली।

जो शुरु हुई अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेलबॉटम’ (‘Bellbottom’) को लेकर कपिल के एक ट्वीट पर… इस पोस्ट में कपिल ने तो तारीफें ही कीं लेकिन इसे देखकर अक्षय ने भड़क कर कपिल की क्लास लगा डाली। दरअसल, कपिल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट किया है।

जिसमें उन्होंने अक्षय की आने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ को लेकर लिखा- ‘खूबसूरत ट्रेलर अक्षय पाजी। बेलबॉटम की पूरी को बाधाई और शुभकामनाएं’।

इस पोस्ट में उन्होंने अक्षय कुमार, जैकी भगनानी और वासु भगनानी को टैग भी किया है। वहीं, इस पर अक्षय ने रिप्लाई देते हुए लिखा- ‘जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, शुभकामनाएं भेजी, उसके पहले नहीं। मिलकर तेरी खबर लेता हूं’।

अक्षय, कपिल शर्मा पर इसलिए भड़क गए कि उनकी फिल्म का ट्रेलर बीते कल ही रिलीज हो गया लेकिन कपिल ने आज जाकर इस पर पोस्ट किया। कपिल के लेट पोस्ट ने अक्षय को उनकी क्लास लगाने का मौका दे दिया।

अक्षय कुमार इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा चुके हैं। इस दौरान दोनों की ऐसी ही मजेदार नोंक-झोंक देखने को मिल चुकी है।

spot_img