Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeHealthकोविड-19सावधान! 10 मीटर तक फैल सकता है कोरोना वायरस,...

सावधान! 10 मीटर तक फैल सकता है कोरोना वायरस, नई एडवाइजरी हुई जारी

जालंधर (Exclusive): कोरोनावायरस का कहर राहत के साथ-साथ मुश्किलें भी खड़ी कर रहा है। राहत की बात यह है कि बीते कई दिनों से देश में कोरोनावायरस के मामले तीन लाख के भी नीचे आ गए हैं वही मुश्किल की बात यह है कि मृतकों के आंकड़ों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है।

इसके उल्टा मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है देश की मृत्यु दर बढ़ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से भी नए नए दिशानिर्देश और एडवाइजरी जारी की जा रही।

एक नई एडवाइजरी ही केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई जिसमें यह साफ लिखा गया है कि कोरोना वायरस संकट में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस एडवाइजरी में यह दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा में 10 मीटर तक फैल सकता है।

यानी कि अगर कोई इनफेक्टेड मरीज छींकता या खांसी करता है तो उस से निकला संक्रमण या ड्रॉपलेट्स 10 मीटर तक दूर जा सकते हैं।

ऐसे में नई एडवाइजरी में यह साफ कहा गया है कि मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भी उतना ही जरूरी है।

spot_img