नई दिल्ली (Exclusive) तीन नए कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ विपक्ष एकजुट होकर केंद्र सरकार का विरोध करने की बातें कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अकाली और कांग्रेस (Akali and Congress) के नेता आपस में ही भिड़ गए।
बुधवार को संसद (Parliament)के बाहर कृषि कानूनों का विरोध कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से कांग्रेस सांसद (Congress MP) रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu)की तीखी बहस हुई।
प्लेकार्ड्स लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहीं हरसिमरत कौर बादल और अकाली सासंदों के पास आकर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आपका यह प्रदर्शन नकली है। इसी दौरान मीडिया भी जुट गया था।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि इनका यह प्रदर्शन नकली है। इन्होंने खुद संसद से इस बिल को पारित कराया है और तब ये मंत्री थीं। उसके बाद पद से इस्तीफा दिया, जब जनता में विरोध शुरू हो गया था। उनकी इस टिप्पणी पर हरसिमरत कौर ने कहा कि मैं मंत्री नहीं थी। इस पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आप झूठ बोल रही हैं।
हरसिमरत ने कहा कि हमने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पर रवनीत ने कहा, ‘आपने मंत्री रहते हुए कोई विरोध नहीं किया। बिल पास हो गया और कुछ नहीं कहा। फिर घर आकर इस्तीफा दिया।’ हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आपके भागने की वजह से ऐसा हुआ था।
बहुत अच्छा भाई@RavneetBittu
इन झूठों को ऐसे ही शीशा दिखाना चाहिए. pic.twitter.com/tryHq2e5oO— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) August 4, 2021
बादल ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद छोड़ दी और कांग्रेस के वॉकआउट की वजह से बिल पास हुए। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘ये लोग ड्रामा कर रहे हैं। पूरी तरह से झूठे हैं ये लोग। बिल पारित होने के दो महीने बाद तक सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल गायब रहे।’
Read More
- इस Gangster ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, ली इस हत्या की जिम्मेदारी
- जाने क्या है 15 अगस्त पर अलगाववादी तत्वों की योजना, अलर्ट जारी
- नए मुकाम पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स ने पार किया ये आकंड़ा, निफ्टी की भी लंबी छलांग
- टोक्यो ओलंपिकः जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा फाइनल में, रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे
- पंजाब में फिर गैंगवार, नहीं बचा गैंगस्टर, हमलावरों ने सिर में मारी थी पांच गोलियां
- मां चिंतपूर्णी के भक्तो के लिए खास खबर, जाने कैसे मिलेगा मंदिर में प्रवेश
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिग डेट हुई जारी, पढ़े पूरी जानकारी