Friday, February 7, 2025
HomeBreaking Newsमुफ्त बिजली देने को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने...

मुफ्त बिजली देने को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने की अहम घोषणा, पढ़ें क्या कहा

चंडीगढ़ (Exclusive) पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly election) से पहले आज शिअद सुप्रीमो (SAD supremo) सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि अगर अकाली दल और बसपा की सरकार पंजाब में बनती है तो घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumers)को बिजली (Electricity) के 400 यूनिट प्रति महीना मुफ्त में दी जाएगी।

इसके साथ ही नीले कार्ड धारकों को बिजली बिल के बकाया बिल माफ किए जाएंगे।इसके साथ ही एक लाख सरकारी नाैकरियों एवं निजी क्षेत्र में 10 लाख नाैकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सरकारी नाैकरियों में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण होगा। इसके साथ ही मध्य एवं लघु उद्योगों को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली दी जाएगी।

पंजाब की कैप्टन सरकार पर बरसते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया और पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाला भी इसी सरकार की देन है।

spot_img