

कपूरथला(Exclusive) जिला कपूरथला (Kapurthala) के बेगोवाल (Begowal) के मूल निवासी युवक की अमेरिका के जार्जिया (Georgia of America)स्टेट में एक अमेरिकन व्यक्ति (American person) ने गोली मार दी। जिससे उक्त पंजाबी युवक (punjabi youth)गंभीर जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया।
युवक पर गोली उस समय चलाई गई, जब वह अपने स्टोर पर काम कर रहा था। उधर, अमेरिकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा घटनाक्रम स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल रही।
अमेरिका के जोर्जिया स्टेट में स्टोर पर काम करने वाला 37 वर्षीय करणजीत सिंह जिला कपूरथला की विधानसभा भुलत्थ के शहर बेगोवाल का मूल निवासी है। उसके पिता बलविंदर सिंह पंजाब पुलिस से बतौर इंस्पेक्टर रिटायर्ड हुए हैं।
उन्होंने बताया कि करणजीत अपनी पत्नी और 2 छोटे बच्चों के साथ अमेरिका में ही रह रहा है। उन्होंने बताया कि अमेरिकन समय के मुताबिक एक अगस्त को स्टोर खोलने के बाद करणजीत वहां पय काम कर रहा था कि अचानक वहां पर अमेरिकन काला व्यक्ति स्टोर म़े आया। उसके हाथ में पिस्टल था, उसने आते ही करणजीत पर गोली चला दी।
जिससे करणजीत गंभीर जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे नॉर्थ ईस्ट जोर्जिया मेडिकल सैंटर में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों के अनुसार गोली करणजीत के पेट में लगने के बाद दाहिनी जांघ में चली गई।