

चंडीगढ़(Exclusive) पहले हिमाचल (Himachal) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President)जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar)को धमकी देने के के बाद हरियाणा और एनसीआर के जिलों में मंगलवार सुबह लोगों के मोबाइल पर हरियाणा (Haryana)के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को धमकी देने की रिकार्डेड फोन कॉल आ रहे हैं।
इनमें बोलने वाले की आवाज तो एक ही तरह की है मगर ये फोन कॉल अलग-अलग नंबरों से आ रही हैं। आधे घंटे के अंतराल में एक बार नहीं दो बार ये फोन आ रहे हैं। लोग इन फोन कॉल को सुनकर हैरान हैं।
फोन कॉल करने वाला कौन है, यह पता लगाने के लिए हरियाणा सीआइडी जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह आवाज गुरपतवंत सिंह पन्नू की है।
इस फोन कॉल में यह भी कहा जा रहा है कि किसान संगठनों के आंदोलन के समर्थन में इस बार 15 अगस्त को सीएम मनोहर लाल को तिरंगा नहीं फहराने देंगे।
इन फोन कॉल के बीच में खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला को शहीद बताते हुए उसकी तथाकथित आवाज का संदेश भी सुनाया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं।