पानीपत(Exclusive) जालंधर से दिल्ली (Jalandhar to Delhi) जा रही टूरिस्ट बस (tourist bus) खड़े ट्रक (parked truck)से जा टकराई , जिससे घटनास्थल पर चाख पुकार मच गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। वहीं ट्रक चालक और क्लीनर रोड पर खड़े थे। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दरअसल, मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जालंधर से दिल्ली की तरफ टूरिस्ट बस जा रही थी। समालखा में हाईवे पर किनारे की तरफ टायर खराब होने की वजह से ट्रक खड़ा था। क्लीनर और ट्रक चालक दोनों ट्रक के साइड में खड़े थे। तभी टूरिस्ट बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे चीख पुकार मच गई। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर से बस के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बस के केबिन में फंस गया। वहीं यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद केबिन में फंसे चालक को किसी तरह से केबिन काटकर बाहर निकाल।
हीं, घायल क्लीनर और चालक को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। करीब आधे घंटे बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में क्लीनर ने दम तोड़ दिया। जबकि चालक गंभीर है।