Sunday, July 27, 2025
Homeपंजाबइनोसेंट हार्टस के छात्रों का JEE Mains फेस 2...

इनोसेंट हार्टस के छात्रों का JEE Mains फेस 2 में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (TES): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित (फेस 2)-2022 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में मृदुल गुप्ता ने 99.95 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं सूजल चोपड़ा ने ने 94.77 पर्सेंटाइल स्कोर किए।

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

spot_img