

नई दिल्ली (Exclusive): कोरोना संकट, चक्रवाती तूफान, बाढ़ और भूकंप हर तरह से तबाही ही तबाही मची है। इस बीच, अब स्टेडियम जितना विशाल एस्टेरोइड बहुत तेज गति से धरती की ओर बढ़ रह है, जो 24 जुलाई को धरती से टकरा सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने इस बेहद खतरनाक बताया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह विशाल एस्टेरोइड आठ किलोमीटर प्रति सेकंड यानी कि करीब 28,800 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है।
इसकी धरती की ओर बढ़ने की यह गति इतनी अधिक है कि अगर कोई ग्रह या वस्तु किसी एस्टेरोइड से टकराती है, तो वह तबाह हो जाएगी। एस्टेरोइड नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (एनईओ) 20 मीटर चौड़ा है और यह 28,70,847,607 किमी की दूरी से दिखाई देगा, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की कुल दूरी का आठ गुना है।
एनईओ 24 जुलाई की रात अपोलो नाम की कक्षा से गुजरेगा। हालांकि, इसके पृथ्वी से टकराने की कोई संभावना नहीं है। फिर भी वैज्ञानिकों ने इसे संभावित खतरनाक एस्टेरोइड की श्रेणी में रखा है।
इसलिए नासा के वैज्ञानिक लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी एस्टेरोइड 2021KT1 पृथ्वी की कक्षा से गुजरा था, जो एफिल टावर के आकार के बराबर था।
For More News, Click & Join Us
Read More
- इस दिन पदभार संभालेंगे सिद्धू, कैप्टन के शामिल होने पर पशोपेश
- कैप्टन के मीडिया एडवाईज़र के Tweet ने फिर मचाई पंजाब कांग्रेस में खलबली-सिद्धू के दावों को झुठलाया
- किसान आंदोलन की आड़ में अफीम तस्करी, पूर्व सरपंच व साथी गिरफ्तार
- शिल्पा शेट्टी के पति की गिरफ्तारी पर जाने मीका सिंह ने क्या कहा
- सुबह-सुबह हिली धरती, जानें कहां कैसा आया भूकंप
- डर्टी स्टोरीः शिल्पा के पति को रोज होती थी इतनी कमाई, देखें डिटेल्स
- डर्टी स्टोरीः धंधे में साथ थे कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा, इस कारण टूटा समझौता