Wednesday, May 7, 2025
HomeLatestइस दिन पदभार संभालेंगे सिद्धू, कैप्टन के शामिल होने...

इस दिन पदभार संभालेंगे सिद्धू, कैप्टन के शामिल होने पर पशोपेश

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की तारीख की घोषणा हो गई है। सिद्धू चडीगढ़ में 23 जुलाई को पदभार संभालेंगे। इसी दिन पंजाब कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी पदभार संभालेंगे।

इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह भाग लेंगे या नहीं, इस बात को लेकर अभी पशोपेश की स्थिति है। वैसे इस बात की संभावना काफी कम है कि कैप्टन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कैप्टन ने मंगलवार को सीधै तौर पर अपनी बात दोहराई है कि वह तब तक सिद्धू से नहीं मिलेंगे जब तक वह उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते।

उधर पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है। यह सवाल कांग्रेस हाईकमान के फरमान से जुड़ा है।

हाईकमान ने 22 जुलाई को मोबाइल फोन की जासूसी मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन का आह्वान कर दिया है। बाकायदा कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने तमाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को चिट्ठी भी जारी की है।

चिट्ठी में कहा गया है कि 21 जुलाई को देशभर के तमाम प्रदेशाध्यक्ष बैठक करेंगे और अगले दिन 22 जुलाई को तमाम नेता और वर्कर मोबाइल फोन जासूसी कांड का विरोध करते हुए राजभवन की तरफ कूच करेंगे। अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि वह तब तक नवजोत सिद्धू से मुलाकात नहीं करेंगे जब तक वह उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र व निजी टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते।

जाहिर है कि सिद्धू के सामने मुख्यमंत्री और नेताओं की नाराजगी के बीच प्रदर्शन का सफलतापूर्वक संचालन करने की बड़ी चुनौती रहेगी।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

Read More

spot_img