Sunday, April 20, 2025
HomeLatestसिद्धू के करीबियों ने कर दी बड़ी "मिस्टेक", खूब...

सिद्धू के करीबियों ने कर दी बड़ी “मिस्टेक”, खूब वायरल हो रही यह फोटो

चण्डीगढ़ (Exclusive): कांग्रेस (Congress) हाईकमान की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  को प्रदेश प्रधान (President)  बनाने के ऐलान के साथ ही चण्डीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस के मुख्य दफ़्तर की तस्वीर भी बदलने लगी है।

यहाँ सिद्धू के समर्थकों ने उन के नये पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में पूर्व पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, अम्बिका सोनी, हरीश रावत, कैप्टन अमरिन्दर सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर भी शामिल की गई है।

इस के साथ ही सिद्धू के हक में लगाऐ गए नये पोस्टर पर नया नारा दिया गया है, जबकि बोर्ड में कई गल्तियां हैं। सिद्धू के करीबी लोगों ने कई मिस्टेक की हैं।  बोर्ड में खिदमदार के स्पैलिंग भी गल्त हैं।

इसके साथ ही कुछ और गल्तियां भी हैं। जिसके कारण इस बोर्ड की तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोगों की हंसी का कारण बन रही है।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

Read More

spot_img