Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsपंजाब कांग्रेस: कैप्टन ने चला नया पैंतरा, धमाके से...

पंजाब कांग्रेस: कैप्टन ने चला नया पैंतरा, धमाके से पहले की ये तैयारी

जालंधर (Exclusive) कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) ने जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) की सलाह को सिरे से खारिज कर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त करके बाद राज्य में व्याप्त राजनीतिक शांति किसी बड़े राजनीतिक धमाके (Political blasts)की आहट तो नहीं।

माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं। सूत्रों की माने कैप्टन का यह संभावित धमाका सीधे पार्टी हाईकमान की परेशानी बढ़ने वाला होगा। उधर सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने नया पैंतरा चला है। कैप्टन ने तमाम विधायकों और सांसदों को बुधवार को लंच पर बुलाया है लेकिन इस बीच पता चला है कि सिद्धू को न्यौता नहीं भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने जिस तरह कैप्टन को अनदेखा करते हुए नवजोत सिद्धू को प्रधान नियुक्त करने का एलान किया है, वह कैप्टन को बहुत नागवार गुजरा है।

रखी थी ये शर्त

कैप्टन ने हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हुए सिद्धू को प्रधान बनाने पर सहमति जता दी थी और बस एक शर्त यही थी कि सिद्धू उन पर की गई अभद्र टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, तभी वे सिद्धू से बात करेंगे। लेकिन हाईकमान तथा सिद्धू दोनो ने कैप्टन को बहुत ही हल्के में ले लिया। जिससे साफ है कि आने वाले समय में कैप्टन जरुर कोई बड़ा पलटवार करेंगे।

दूसरी ओर ताजा घटनाक्रम के बाद पंजाब कांग्रेस के अनेक विधायकों ने मान लिया है कि पार्टी हाईकमान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के सारे दरवाजे बंद कर लिए हैं। इन विधायकों का मानना है कि पंजाब में कांग्रेस का एकमात्र चेहरा कैप्टन अमरिंदर सिंह ही हैं और उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस अगले चुनाव में पूरे विश्वास के साथ उतर कर जीत हासिल कर सकती थी।

विधायकों का यह भी कहना है कि सिद्धू प्रकरण के कारण राज्य कांग्रेस की जो छिछालेदार आम जनता के बीच अब तक हो चुकी थी।

उसे भी कैप्टन ही सुधार सकते थे लेकिन नवजोत सिद्धू को कमान सौंपकर हाईकमान ने पार्टी को पटरी से उतार दिया है। दशकों से पंजाब में कांग्रेस के लिए तन-मन से समर्पित रहे नेता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Read More

spot_img