

चंडीगढ़ (Exclusive): बीती रात कांग्रेस हाईकमान की तरह से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुनना कई मायनों में अहम है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हाईकमान के इस फैसले के बाद पंजाब में लगभग 5 से 6 महीनों से चल रहा कांग्रेस कलह थम सकता है। वहीं दूसरी ओर सिद्धू को बधाइयों और शुभकामनाएं देने का तांता लग चुका है।
लेकिन इस सब स्थिति में एक गौर करने वाली बात यह है कि देर रात सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अभी तक कैप्टन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने नजदीकी नेताओं के साथ सोमवार सुबह 11:00 बजे एक बैठक बुलाई है जो उनके घर में ही होगी।
मुख्यमंत्री कई चीजों से सिद्धू से खिलाफ नजर आ रहे हैं उनका साफ कहना है कि जब तक सिद्धू अपने पुराने ट्वीट्स पर माफी नहीं मांगते तब तक वह उनसे मुलाकात भी नहीं करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री की तरफ से आज बुलाई गई इस बैठक में कोई बड़ा स्टैंड लिया जा सकता है। फिलहाल इन सब परिस्थितियों पर विपक्ष अपनी नजरें गड़ा कर बैठा है।