Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestदेखें कैसे Ukraine ने किए Russian Fighter Jet के...

देखें कैसे Ukraine ने किए Russian Fighter Jet के टुकड़े, वायरल वीडियो

नैश्नल डैस्क (TES): यूक्रेन(Ukraine) की सेना ने रूसी फाइटर जेट (Russian Fighter Jet) Su-35 को नोवा काखोवका ( Nova Kakhovka) के पास मार गिराया. देश के दक्षिण में चल रहे भीषण युद्ध (Russia-Ukraine War) के दौरान यूक्रेन की सेना ने यह कारनामा किया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।

फाइटर जेट का जमीन पर क्रैश होता विडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि रूसी विमान नाक की सीध में गोते खाता हुआ जमीन की ओर बढ़ रहा है और पीछे धुंआ निकल रहा है.   जैसे ही यह जमीन से टकराता है, जेट में हुए धमाके से आसमान में काला धुंआ निकलता है.

रेडइट पोस्ट के अनुसार, Su-35 ने यूक्रेन की वायुसेना के विमान पर हमला किया था. इसमें यह भी कहा गया है कि विमान के ज़मीन पर गिरने से पहले ही पायलेट विमान से निकल गया था.  रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि यह यूक्रेन की सेना की तरफ से मारा गया एक और Su-35 विमान है.  ट्विटर पर यूक्रेन की एयरफोर्स ने कहा, यूक्रेन की एयरफोर्स ने ( हां एक और बार) रूसी फाइटर जेट Su-35 को नोवा काखोवका के पास दक्षिणी यूक्रेन में मार गिराया.”

यूक्रेन की वायुसेना ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि फाइटर जेट को एयरफोर्स की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल यूनिट ने मंगलवार को गिराया. पोस्ट में कहा गया है, ” यह युद्धक विमान यूक्रेन की वायुसेना पर हमला कर बेस को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहा था. एयरफोर्ट की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल यूनिट ने पिछले 24 घंटों में इसके अलावा 5 ऑपरेशनल -टेक्टिकल लेवल अनमैन्ड एयरक्राफ्ट भी मार गिराए हैं.”

पिछले हफ्ते यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया था कि सेना ने रूस के कब्जे में मौजूद यूक्रेन के दक्षिणी खेरसान क्षेत्र में एक आयुध डिपो का खात्मा कर दिया था.

यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना ने 24 फरवरी को जब से यूक्रेन पर हमला किया है वो तब से नागरिकों को निशाना बना रही है. शहरों, कस्बों और गांवों को मलबे में बदल रही है. लेकिन रूस इन आरोपों से इंकार करता है और कहता है कि यूक्रेन नागरिक मौतों के लिए जिम्मेदार है.

spot_img