Friday, April 25, 2025
HomeBreaking Newsतीसरी लहर से पहले यूपी अलर्ट, दिल्ली सहित दूसरे...

तीसरी लहर से पहले यूपी अलर्ट, दिल्ली सहित दूसरे प्रदेशों से आने पढ़ें नया आदेश

 लखनऊ (Exclusive) कोरोना (Corona)की तीसरी लहर (third wave) रोकने के लिए योगी सरकार (Yogi government) अभी से सतर्कता बरत रही है। इसी के तहत राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से यूपी में  आने वालों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (negative RTPCR report) या फिर दोनों डोज वैक्सीन लगवाए जाने का प्रमाण पत्र (certificate of both doses vaccine) साथ लाना अनिवार्य कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाए। यह भी कहा कि ट्रेन, हवाई जहाज व बस आदि से यूपी आने वाले कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच जरूर की जाए।

विशेषज्ञों के भविष्य के आकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री को बताया गया कि मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू निर्माण का काम चल रहा है। केंद्र सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दवा उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में 541 स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांटों में 166 स्थापना के बाद चालू हो गए हैं

 

spot_img