Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsजालंधर के युवक की यूक्रेन में डूबने से मौत

जालंधर के युवक की यूक्रेन में डूबने से मौत

जालंधर (Exclusive) पैसे कमाने के लिए जालंधर से विदेश गए एक युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मॉडल टाउन के रहने वाले संजू की रूस के पास स्थित देश यूक्रेन में नदी में डूबने से मौत (death by drowning in ukraine) हो गई है।

वीरवार को वह वहां एक नदी में नहाने गया था। इसी दौरान उसकी जान चली गई। घटना के बाद युवक के परिजनों ने मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी पर शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि संजू के शव को भारत वापस लाने के लिए 5000 अमेरिकी डॉलर की मांग की जा रही है।

संजू के भाई राहुल ने बताया कि उनका भाई करीब 1 साल पहले शहर के एक ट्रैवल एजेंट के जरिए स्टडी वीजा पर यूक्रेन गया था। बीते वीरवार वहां की एक नदी में नहाते समय उसकी डूबने से मौत हो गई। उसके शव को भारत वापस लाने के लिए 5 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की जा रही है। इस मामले में ट्रैवल एजेंसी संचालक का कहना है कि मृतक के शव को भारत वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही संजू के शव यूक्रेन से भारत लाया जाएगा।

spot_img