

मुंबई (Exclusive) टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और निर्माता (Managing Director and Producer of T-Series) भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने रेप का केस दर्ज (rape case registered) कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के बहाने उससे रेप किया। मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उसने कोई शिकायत की तो वह उसके वीडियोज और तस्वीरें लीक कर देंगे।
फिलहाल इस मामले में भूषण कुमार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक महिला ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था।
एक्ट्रेस होने का दावा कर रही महिला ने ट्वीट में कहा था कि क्योंकि उसने बॉस के साथ संबंध बनाने से इंकार कर दिया था इसलिए उसे फिल्म से हटा दिया गया था। उस वक्त भूषण कुमार ने इन आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
Read More
- पढ़ें, यूपी में किस राजनीतिक दल के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 5 गिरफ्तार
- पढ़े,अफगानिस्तान में किस भारतीय पत्रकार की हत्या
- WHO ने जारी की बड़ी चेतावनी! अभी और खतरनाक तस्वीर दिखाएगा ये वायरस
- “मुन्नी से भी बदनाम” कांग्रेस के प्रमुख बनना क्यों चाहते हैं सिद्धू ?
- बड़ी खबर: श्री हरमंदिर साहिब के जोड़ा घर वाली जगह में मिली गुप्त सुरंग, पूरा एरिया से सील
- कैप्टन-सिद्धू विवाद पर अब नया फार्मूला तलाशने में जुटी कांग्रेस
- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा तो इन Bikes की बढ़ी डिमांड, चंद मिनटों में बिक गए सब वाहन
- इस देश में युवाओं का ओवरटाइम बंद! ताकि घर जाकर पैदा कर सके बच्चे
- WHO ने जारी की बड़ी चेतावनी! अभी और खतरनाक तस्वीर दिखाएगा ये वायरस
- देश की बेस्ट माइलेज वाली Bike हुई महंगी, कंपनी ने कीमत में किया भारी इजाफा