Sunday, July 27, 2025
HomeCity Newsलद्दाख से लौट रहे बाईकर्ज़ ग्रुप की बाईक को...

लद्दाख से लौट रहे बाईकर्ज़ ग्रुप की बाईक को जालंधर में लगी आग, युवती गंभीर घायल

जालंधर (Exclusive): नोएडा से लेह लद्दाख घूमने गए एक बाईकर्ज़ ग्रुप में शामिल एक बाईक को जालंधर में आघ लगने की खबर सामने आई है। घटना में बाईक चला रहा युवक बच गया जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हुई है।

जानकारी मिली है कि लेह लद्दाख़ से वापस लौट रहे बाईकर्ज़ की बाइक बेकाबू हो कर पुली के साथ टकरा गई। जैसे ही बाईक टकराई, उसमें आग लग गई।

आग लगते ही युवक ने तो छलांग लगा दी लेकिन पीछे बैठी युवती की टांग बाईक में फंस गई जिसे बेहद मुश्किल से निकाला गया। इसी के चलते युवती घायल हुई है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि बाईकर्ज़ के इस ग्रुप में कुछ और लोग भी शामिल थे जो काफी पीछे रह गए। जो बाईक घटना का शिकार हुआ है, उसे काफी तेज चलाया जा रहा था। भोगपुर के पास उसका बैलेंस खराब हो गया तथा वह पुली के साथ बनी रेलिंग से टकरा गया।

Read More

spot_img