Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsपड़ोसी मुल्क में एक और बड़ा आतंकी हमला, चीनी...

पड़ोसी मुल्क में एक और बड़ा आतंकी हमला, चीनी इंजीनियर्स और सेना को लेकर जा रही बस को बम से उड़ाया,8 की मौत

इस्लामाबाद (Exclusive) पाकिस्तान (Pakistan) में बड़े पैमाने पर एक और आतंकी हमला (another terrorist attack) हुआ है। चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तानी सैनिकों को ले जा रही बस में आईईडी विस्फोट (IED explosion) हुआ है। इसमें 4 चीनी इंजीनियरों सहित 8 की मौत (8 killed including 4 Chinese engineers) की रिपोर्ट है और कई घायलों की हालत गंभीर है।

हजारा क्षेत्र के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि ऊपरी कोहिस्तान में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस में जोरदार धमाका हुआ है। आठ लोगों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि बस 30 से अधिक चीनी इंजीनियरों को ऊपरी कोहिस्तान में दसू बांध की साइट पर ले जा रही थी।

इंजीनियरों के साथ अर्धसैनिक बल के दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे। अचानक बस में ब्लास्ट हुआ। अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है और कई घायलों की हालत गंभीर होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

spot_img