Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsकम हो रहे positive मामलों में फिर आया बड़ा...

कम हो रहे positive मामलों में फिर आया बड़ा उछाल, इतने लोगों ने एक साथ तोड़ दिया दम

दिल्ली (Exclusive): कोरोनावायरस का क्या है धीरे धीरे कम हो रहा है लेकिन चिंता की बात यह है कि एक बार फिर से इन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जी हां भारत में करुणा की तीसरी लहर की चिंता के बीच में संस्कृत मामलों में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है।

अगर बीते दिन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38702 नए मामले सामने आए हैं। जोकि उससे पहले के मामलों से थोड़े अधिक हैं।

हालांकि यहां पर यह भी बता दें कि यह मामले 118 दिन के बाद सबसे कम आए हैं लेकिन फिर भी पिछले 24 घंटे में करूंगा की वजह से 624 लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा है। अब यहां चिंता की बात यह है कि चाहे यह मामले कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान आने वाले संक्रमित केसों से काफी कम है लेकिन फिर भी इन में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। इसीलिए इसके प्रति जरा सी लापरवाही बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।

spot_img