Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsजम्मू-कश्मीर के अब इस इलाके में दिखा ड्रोन, BSF...

जम्मू-कश्मीर के अब इस इलाके में दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद गायब

जम्मू (Exclusive): बार-बार देश में विरोधियों की तरफ से अमन-शांति को भंग करने के लिए कोशिशें की जाती रही है। ऐसा कोई पहली जब सीमा में घुसपैठ की साजिश रची हो। इससे पहले भी कई मामले सामने आये है। ऐसा ही एक बार फिर आज जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में मामला सामने आया है।

यहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के पास एक बार फिर से ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया। सुरक्षा बलों ने उसे देखते ही तुरंत फायरिंग कर दी जिससे वो वापिस लौट गया। अधिकारियों ने बताया कि जवानों को 13 और 14 जुलाई की दरमियानी रात अरनिया सेक्टर में जवानों ने करीब 200 मीटर की ऊंचाई पर टिमटिमाती लाल बत्ती देखी। उन्होंने कहा कि जवानों ने उसकी ओर गोलियां चलाई, जिससे वह लाल बत्ती वाली चीज वहां से चली गई। इलाके में तलाश अभियान जारी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले ही पुलवामा में भारतीय सैनिकों और आतंवादियों के बीच मंगलवार को आधी रात से जारी मुठभेड़ में 3 आंतकियों को मार गिराया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

spot_img