Wednesday, December 25, 2024
Homeपंजाबइनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने हासिल...

इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने हासिल की इंटरनेशनल प्लेसमेंट

जालंधर (TES): इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहा है कि स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट तथा आईटी के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल की है। बीएचएमसीटी ८वें सेमेस्टर के छात्र लक्ष्य दुग्गल को 2800 $ प्रति माह के पैकेज पर रेनेसांस कॉनकोर्स अटलांटा एयरपोर्ट होटल, यूएसए में कुलिनरी शेफ के रूप में चुना गया और बीएचएमसीटी छठे सेमेस्टर की शरनदीप कौर को जेड4ल्यू मैरियट मायर्टल बीच रिज़ॉर्ट, साऊथ कैरोलिना, यूएसए में 3980 $ प्रति माह पर कुलिनरी विभाग में ट्रेनी के रूप में चुना गया। दोनों छात्र सफलतापूर्वक अपने-अपने संगठनों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा 10  छात्रों ने कंपनी के इंटरव्यू राउंड में सफलता प्राप्त करके जॉब ऑफ लेॅटर प्राप्त कर लिए हैं। बीसीए- छठे सेमेस्टर की एकता ठाकुर को कैंटर टे1नोलॉजीज ऑस्ट्रेलिया द्वारा 3286 $ प्रति माह के पैकेज पर वेब डेवलपर के रूप में चुना गया।
डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप) ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने इस उल्लेखनीय उपल4िध के लिए छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों को वे सभी कौशल सिखाए जाते हैं जो प्रोफेशनल वल्र्ड में धूम मचा रहे हैं। इस उपल4िध ने संस्थान की शोभा में एक ओर सुनहरा पंख जोड़ दिया है।
श्री हरमोहिंदर (प्रमुख, स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट) ने कहा कि हम छात्रों को रोजग़ार के योग्य बनाने के लिए भविष्य में और अधिक प्लेसमेंट के साथ-साथ इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेंगे।

spot_img