Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestनीट परीक्षा तिथि की घोषित, पढ़े कब से कर...

नीट परीक्षा तिथि की घोषित, पढ़े कब से कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली(Exclusive) मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (medical entrance exam neet)का आयोजन 12 सितंबर को होगा। इसके लिए छात्र कल (13 जुलाई) शाम 5 बजे से ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

शिक्षा मंत्री (Minister of Education) धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को यह घोषणा की। पहले नीट (neet) परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते मेडिकल प्रवेश परीक्षा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन दोनों का एग्जाम शेड्यूल आगे बढ़ाया गया है।

नीट परीक्षा के जरिए छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीए, बीएएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे।  शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘नीट यूजी का आयोजन देश भर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 12 सितंबर 2021 को होगा।

आवेदन की प्रक्रिया एनटीए वेबसाइट के जरिए कल शाम 5 बजे से शुरू होगी। नीट एग्जाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराई जा सकें, इसके लिए परीक्षा वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 298 कर दी गई है।

परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 3862 (वर्ष 2020) से बढ़ा दी गई है।’नवनियुक्त शिक्षा मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ परीक्षा कराने के लिए सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों पर नए फेस मास्क दिए जाएंगे।

एंट्री व एग्जिट गेट पर भीड़ न लगे, इसके लिए अलग अलग रिपोर्टिंग टाइम दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कॉन्टेक्टलैस होगा।

पूरा सैनिटाइजेशन किया जाएगा।’ गौरतलब है कि जेईई मेन तीसरे और चौथे चरण की तारीखों के ऐलान के बाद छात्र लगातार सोशल मीडिया पर नीट परीक्षा की नई तारीख के ऐलान की मांग कर रहे थे।

spot_img