Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsराहुल गांधी से 5वें दिन ED ने 10 घंटे...

राहुल गांधी से 5वें दिन ED ने 10 घंटे तक की पूछताछ

नई दिल्‍ली (TES): नेशनल हेराल्‍ड केस से संबंधित कथित मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ की. उनसे पूछताछ का यह पांचवां दिन रहा. पूछताछ के बाद राहुल प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से निकल गए हैं.

जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की.आज राहुल  को लंच ब्रेक भी नहीं मिला.राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ मंगलवार सुबह 11 बजकर करीब 15 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे थे.

गौरतलब है कि राहुल से सोमवार को करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी. पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए थे.

spot_img