

Jalandhar: यहां एक ओर कोरोना का खौफ बना हुआ है, तो दूसरी ओर डेंगू भी तेजी से फैल रहा है। अब अभिनेता इमरान हाशमी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि पवन कल्याण के साथ अपनी आगामी अखिल भारतीय फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें डेंगू हो गया। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि इमरान ने फिलहाल शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक ले लिया है।
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक व्यक्ति ने जानकारी दी, “इमरान को अस्वस्थ महसूस हुआ, जिसके बाद डॉक्टर से परामर्श लिया गया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई, और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। जैसे ही उनकी तबीयत सुधरेगी, वे दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे।”
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
फिल्म ‘ओजी’ से इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं। यह फिल्म 25 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। फिलहाल उनकी खराब तबीयत के चलते शूटिंग रोक दी गई है। फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।