

Jalandhar: पंजाब से एक अहम खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में एक बार फिर मॉक ड्रिल (Mock Drill) की जाएगी। राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में यह ड्रिल 29 मई की शाम को होगी, जबकि पंजाब में यह अभ्यास 3 जून को शाम 7:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
पंजाब के जिन जिलों में मॉक ड्रिल की योजना है, उनमें गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फाजिल्का, पठानकोट और फिरोजपुर शामिल हैं। बताया गया है कि इस दौरान सिविल डिफेंस द्वारा खतरे के सायरन बजाए जाएंगे और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा सकते हैं। साथ ही उन्हें घरों की लाइटें बंद रखने की सलाह भी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते सीमावर्ती इलाकों में 3-4 दिनों तक ब्लैकआउट रहा था। इसी के तहत केंद्र सरकार ने सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा अभ्यास कराने का फैसला लिया था।
अब दोबारा मॉक ड्रिल की खबर सामने आने से लोगों के बीच चिंता और असमंजस की स्थिति बन गई है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।