Tuesday, December 24, 2024
HomeCity Newsइनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के तत्वाधान में इनोकिड्स-अर्ली लर्निंग सेंटर...

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के तत्वाधान में इनोकिड्स-अर्ली लर्निंग सेंटर का प्रारंभ

Jalandhar (Exclusive): इनोसेंट हार्टस के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी विंग ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड, नूरपुर रोड में सेशन 2024-25 से इनोकिड्स विंग के अंतर्गत अर्ली लर्निंग सेंटर का आरंभ किया जा रहा है। इनोकिड्स अर्ली लर्निंग सेंटर विशेष रूप से प्री-स्कूल आयु वर्ग के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो कि एक फाऊंडेशनल वातावरण के रूप में कार्य करता है। यहां नन्हे लर्नर्स अपने माता-पिता के साथ उनके सर्वांगीण विकास के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इनकी आयु सीमा ढाई वर्ष से तीन वर्ष तक है। अर्ली लर्निंग सेंटर पेरेंट-चाइल्ड की सहभागिता के सिद्धांत पर कार्य करता है, जहाँ एक समर्पित, अनुभवी व एक्टिव अध्यापक माता-पिता-बच्चे की जोड़ी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। यह इन्नोवेटिव सिद्धांत सीखने की पद्धति को रोचक और आकर्षक बनाएगा, जिससे बच्चों को एक आरामदायक और इंटरेक्टिव वातावरण में नए कॉन्सेप्ट्स सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। 

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर अनूप बौरी ने बताया कि अर्ली लर्निंग सेंटर के लिए 2 सितंबर, 2024 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स उपलब्ध होंगे। इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए इस सुनहरी अवसर का फायदा उठाएँ।

spot_img