Monday, December 23, 2024
HomeLatestRBI के स्थापना दिवस को पूरे हुए 10 साल,...

RBI के स्थापना दिवस को पूरे हुए 10 साल, PM Modi बोले- ‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो…’

नई दिल्ली (EXClUSIVE): केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल हुए।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला दशक इस संस्थान को इसकी शताब्दी वर्ष तक ले जाने वाला है। इसी के साथ पीएम मोदी ने आरबीआई को उसके लक्ष्यों और संकल्पों के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा, “जब में 2014 में रिजर्व बैंक के 80वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में आया था तो तब हालात बिल्कुल अलग थे. तब भारत के बैंकिंग सिस्टम को लेकर हर कोई आशंकित था। पब्लिक सेक्टर के बैंक तब देश की आर्थिक गति को रफ्तार दे नहीं पा रहे थे। हमने वहां से शुरुआत की और आज देखिए कि भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक स्ट्रॉंग और सस्टनेबल माना जाता है।”

आगे पीएम मोदी ने कहा, “सिर्फ 10 साल में इतना बड़ा बदलाव आना संभव नहीं था लेकिन हमारी नीति, नियत और निर्णयों में स्पष्टता था इसलिए ये बदलाव आया। हमारे प्रयासों में दृढ़ता और इमानदारी थी। जब निर्णय सही होते हैं तो नतीजे सही मिलते हैं। नियत सही तो नतीजे सही। कैसे देश का बैकिंग सिस्टम बदला ये अपने आप में एक स्टडी का विषय है। सरकार ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों को सुधारने की दिशा में बड़े कदम उठाए।”

spot_img