Monday, December 23, 2024
HomeLatestपत्नी संग नन्हीं परी को घर लेकर पहुंचे CM...

पत्नी संग नन्हीं परी को घर लेकर पहुंचे CM Mann, बेटी का रखा ये खास नाम

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को गुरुवार को एक बेटी का जन्म हुआ है।

वहीं, सीएम मान आज अपनी नवजात बच्ची के साथ चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे परिवार के लिए आज बहुत ही बड़ा दिन है और वह रिश्तेदारों के साथ बच्ची के आने की खुशियां मनाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, इस जोड़े ने अपनी नवजात बच्ची का नाम नियामत कौर रखा है। सीएम मान ने कहा कि वह अपनी बेटी का नाम ‘नियामत’ रख रहे हैं और उनकी बेटी अपनी किस्मत खुद बनाएगी।

बता दें कि डॉ. गुरप्रीत कौर ने 29 मार्च को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में बच्चे को जन्म दिया। बता दें कि कल पंजाब के लोगों के साथ खुशखबरी साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा था, “भगवान ने बेटी का उपहार दिया है… मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं…”

spot_img