Thursday, July 24, 2025
HomeLatestजालंधर में बड़ी वारदात, दिन दिहाड़े मेन चौक से...

जालंधर में बड़ी वारदात, दिन दिहाड़े मेन चौक से चोरी हुई मोटरसाइकिल

जालंधर (EXClUSIVE): पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में दिन ब दिन हत्या, लूटमार, चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें तो पुलिस का भी डर नहीं रहा। हाल ही में पंजाब से एक ओर वारदात की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जांलधर के मशहूर गुरु नानक मिशन चौंक से दिन दिहाड़े मोटरसाईकिल चोरी होने की खबर सामने आई है। यह पूरी घटना इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी मां को दवा दिलाने के लिए गुरु नानक मिशन अस्पताल आया था।

मगर, जब वह अस्पताल से वापिस आया तो बाहर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी। जब उसने आसपास के सीसीटीवी देखे तो पता चला कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

spot_img