Thursday, November 14, 2024
Trulli
HomeLatestसंगरूर जहरीली शराब मामला: ADJP ने बनाई स्पैशल टीम,...

संगरूर जहरीली शराब मामला: ADJP ने बनाई स्पैशल टीम, पूरे मामले की होगी गंभीर जांच

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): संगरूर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पूरे मामले की जांच के लिए पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज को उजागर करने की निगरानी के लिए एक हाई समिति बनाई गई है।

एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था गुरिंदर ढिल्लों आईपीएस की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी कमेटी बनाई गई है। इसमें डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण भुल्लर आईपीएस, एसएसपी संगरूर सरताज चहल आईपीएस और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे का नाम शामिल हैं।

पंजाब पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि ये टीम जांच की निगरानी करेंगी। एसआईटी साजिश की तह तक जाएगी और मामले में आरोपी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी के साथ पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अप्रमाणित अफवाहों का शिकार न बनें और सावधान रहें।

spot_img