Saturday, April 19, 2025
HomeLatestपंजाब में बड़ी वारदात, कारोबारी को किडनैप कर आरोपियों...

पंजाब में बड़ी वारदात, कारोबारी को किडनैप कर आरोपियों ने किया ये काम

लुधियाना EXClUSIVE): पंजाब के महानगर लुधियाना से एक बार फिर बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। दरअसल, लेन-देन के चलते एक कार डीलर को किडनैप करके उसे बुरी तरह पीटा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पैसों का लेन-देन के चलते पहले कार डीलर को किडनैप किया और फिर उसके साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पीड़ित कारोबारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कल वो अपने भतीजे के साथ घर जा रहा था कि तभी वो गांव बुलारा की मार्केट में खाना खाने रुके। आरोपी संदीप सिंह यहां पहले से ही अपने साथियों के साथ मौजूद था। सदीप ने राजेंद्र को फोन करके ब्याज पर दिए पैसे वापिस मांगने लगा।

राजेंद्र ने बताया कि उसने संदीप से ब्याज पर 3 लाख रुपए उधार लिए थे। हालांकि वह संदीप को पौने तीन लाख के करीब लौटा चुका है। बावजूद इसके उसने पैसों के राजेंद्र को किडनैप कर लिया। घटना के तुरंत बाद राजेंद्र के भतीजे ने पुलिस को सूचना दी। जब आरोपी को इस बारे में पता चला तो वो राजेंद्र को नग्न हालत में मोटर पर फेंका और 70 हजार रुपए लूटकर भाग गए।

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सीसीटीवी को अपने कब्जे में कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

spot_img