

होशियारपुर (EXClUSIVE): पंजाब के होशियारपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जिले में आज कुछ दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिले के डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आज यानि 7 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इसी के चलते शोभा यात्रा के मार्गों पर आने वाली सभी मांस की दुकानें, बूचड़खाने बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि उत्सव कमेटी द्वारा 7 मार्च को दोपहर 2 बजे होशियारपुर के गांवों व शहरों के सभी मंदिरों की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जोकि शिव मंदिर, जेजों दी बावली, भवानी नगर, भरवाईं रोड से होकर गुजरेगी।
ऐसे में उक्त मार्ग पर सभी मांस की दुकानें को बंद रखने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने 7 मार्च को शहर में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इसके चलते सभी सरकारी, निजी स्कूल व शैक्षणिक संस्थान में आज आधे दिन का अवकाश हो जाएगा।